Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad

इसाडाइट प्लस - दस्त, कब्ज़, बवासीर तथा अन्य पाचन परेशानियों के लिए बेहतरीन इलाज

Isadiet powder uses in hindi -

पेट से जुड़ी परेशानियाँ :

खाने के तुरंत बाद पानी पीना, खाने के तुरंत बाद नहाना, बिना हाँथ धोये खाना, मैदे से बनी चीज़े रेगुलर बेसिस पर खाना……. क्या ये सब कुछ आपके भी डेली हैबिट्स का पार्ट है? 

ये आदते आपके पाचन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करती है।  आयुर्वेद के अनुसार मानव शरीर में 100 से अधिक बीमारियों की शुरुवात पेट की समस्या से ही होती है। जिसमे  सिरदर्द से लेकर कैंसर तक की बीमारियां शामिल है।


पेट से जुडी परेशानियां जैसे कि  कब्ज़, दस्त, बवासीर और अन्य पाचन सम्बन्धी समस्याएं किसी भी उम्र में हो सकती है| दवाइयों से इन्हे ठीक तो किया जा सकता है लेकिन 18 साल से कम उम्र के बच्चों, डायबिटिक पेशेंट्स और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बहुत सावधानी से दवाइयों का चुनाव करना पड़ता है।

इसाडाइट प्लस एक १००% सेफ फ़ूड सप्लीमेंट है, जिसे प्रेगनेंसी में होने वाले कब्ज़ को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है।


इसाडाइट प्लस -

गैस्ट्रिक समस्याओं को ठीक करने का दावा करने वाली बहुत सारी दवाएं भी बाज़ार में उपलब्ध है लेकिन डायबिटिक  पेशेंट्स की सबसे बड़ी समस्या यही रहती है की उन्हें खान-पान और दवाइयों के चुनाव में बहुत सावधानी बरतनी होती है|इसाडाइट प्लस पाउडर के फॉर्म में एक फ़ूड सप्लीमेंट हैं जिसमे मौजूद इसबगोल भूसी फाइबर से भरपूर होती है, जो आंत में पानी के अब्सॉर्प्शन को बढ़ता है और डायरियां को ठीक करने में मदद करता है। 


बिना हाँथ धोये खाना खाने से जर्म्स और बैक्टीरिया खाने के साथ पेट में प्रवेश कर जाते है और आंत के नार्मल फंक्शनिंग को डिस्टर्ब करते है जिससे पानी अब्सॉर्ब न होकर स्टूल के साथ बाहर निकल जाता है, आम भाषा में इसे दस्त कहते है।


कब्ज के कारण पेट  ठीक से साफ़ नहीं हो पता है, जिससे अन्य तरीके की परेशानियाँ जैसे पाइल्स/ बवासीर की भी समस्या भी हो जाती है। कब्ज़ में स्टूल हार्ड हो जाता है और इसलिए पेट साफ़ नहीं हो पाता|  

इसाडाइट प्लस पेट को पूरी तरह से साफ़ करके पाइल्स जैसे समस्या को उतप्पन होने ही नहीं देता।


इसाडाइट प्लस का प्रयोग-  

एक चम्मच इसाडाइट पाउडर को एक गिलास पानी में मिलाएं और घोल बनाकर दिन में २ बार लें। कब्ज़, दस्त और अन्य गैस्ट्रिक समस्याओं का एक परफेक्ट सलूशन है  इसाडाइट प्लस। सामान्य रूप से दिन में २ बार लेने की सलह दी जाती है लेकिन समस्या के अनुसार डोज़ अलग अलग हो सकता है।

इसाडाइट प्लस कहाँ से खरीदें ?

हमने केवल अपनी वेबसाइट से हज़ार से अधिक कस्टमर्स बनाये है, मार्किट में भी  इसाडाइट  प्लस उपलब्ध है लेकिन लोगों की सुविधा के लिए हम डोरस्टेप डिलीवरी में भी तेज़ी से आगे बढ़ रहे है।  इसाडाइट प्लस के बारे में और भी जानकारी के लिए  8081343990 कॉल करें |

इसाडाइट प्लस का उत्पाद : मार्क लैबोरेट्रीज लिमिटेड

इसाडाइट प्लस की कीमत : 250/-

 

इसाडाइट प्लस से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्न

साडाइट प्लस क्या है?

इसाडाइट प्लस एक   फ़ूड सप्लीमेंट है

पाउडर का रूप है

कब्ज, दस्त, बवासीर या किसी अन्य पाचन संबंधी समस्या को ठीक करता है।

 कोई साइड इफेक्ट नहीं है|

  

क्या आप इसाडाइट प्लस को पाउडर के रूप में खा सकते हैं?

 नहीं, इसाडाइट प्लस का सेवन पाउडर के रूप में नहीं करना चाहिए।

 एक गिलास पानी में एक चम्मच इसाडाइट मिलाएं।

इसे तरल रूप में ही पिएं।


 इसाडाइट प्लस कौन ले सकता है?

 • 13 साल से ऊपर के बच्चों को इसाडिएट-प्लस दिया जा सकता है

 डायबिटिक पेशेंट्स लिए इसाडाइट प्लस 100% सुरक्षित है क्योंकि इसमें शुगर नहीं होती है

 गर्भवती महिलाओं को भी इसाडाइट प्लस दिया जा सकता है, इसमें कोई जहरीला रसायन नहीं होता है|

 इसाडाइट प्लस  आप दिन में कितनी बार ले सकते हैं?

आम तौर पर इसे पाउडर के रूप में दिन में केवल एक बार ही इस्तेमाल करें।

समस्या के आधार पर खुराक में अंतर हो सकता है।

इसाडाइट प्लस का अधिक मात्रा में सेवन न करे |





 


 


 



 



Post a Comment

0 Comments