Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad

Marc uro 5 – India’s No. 1 Ayurvedic medicine for kidney stone removal

 Marc uro 5 | Ayurvedic medicine for kidney stone removal 

किडनी स्टोन की समस्या अब एक बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम बन चुकी है लेकिन इससे पूरी तरह छुटकारा पाना इतना भी आसान नहीं होता।



किडनी स्टोन बनने के कारण:

बिलकुल सरल भाषा में कहे तो गुर्दे की पथरी से आज लाखों  -करोड़ों लोग ग्रसित है।

कुछ लोगों में यह जेनेटिक होता है इसका मतलब यह है की यदि आपके परिवार में कोई किडनी स्टोन का पेशेंट है या रह चूका है तो इस बात की सम्भावना अधिक है की भविष्य में आपको भी किडनी स्टोन हो सकता है|

लोगों को एक दूसरे से आगे निकलना है, सक्सेसफुल बनाना है लेकिन इन सब में वो अपने स्वास्थ्य को पीछे छोड़ते जाते है। असमय खाना, नींद की कमी, कम मात्रा में पानी पीना, पेनकिलर्स का अधिक सेवन करना और भी बहुत सारे कारण हो सकते है किडनी में स्टोन बनाने के।

 

किडनी स्टोन के प्रकार:

 4 में से 1 मरीज को उनकी अस्वस्थ जीवनशैली के कारण गुर्दे की पथरी होती है।

1. कैल्शियम स्टोन

- गुर्दे की पथरी का सबसे आम प्रकार

- पत्तेदार हरी सब्जियां और फल जैसे ऑक्सालेट युक्त खाद्य पदार्थों के अधिक सेवन के कारण।

- कम पानी पीने से शरीर में मिनरल्स क्रिस्टलाइज हो जाते हैं।

- पथरी बनने में कैल्शियम ऑक्सालेट, कैल्शियम फॉस्फेट मुख्य तत्व हैं।

2. यूरिक एसिड स्टोन

- मुख्य रूप से मूत्र विकारों के कारण होता है

- कम मूत्र निर्माण और मुख्य रूप से पुरुषों में पाया जाता है

- अपर्याप्त पानी के सेवन के कारण

- मांस प्रोटीन की अधिक खपत

- अगर किसी को गठिया है (गठिया का एक रूप)

3. स्ट्रुवाइट पत्थर

- मुख्य रूप से मूत्र संक्रमण के कारण होता है

-  पत्थर जल्दी बनते हैं और बड़े हो सकते हैं

- ज्यादातर महिलाओं में पाया जाता है

4. सिस्टीन स्टोन

- दुर्लभ प्रकार की किडनी स्टोन

- वंशानुगत विकार

- अमीनो एसिड का अधिक बनना (सिस्टिनुरिया)

  कुछ लोगों को ऑपरेशन से किडनी स्टोन को रिमूव कराने की सलाह दी जाती है क्यूंकि 30 mm या उससे बड़े साइज का स्टोन बहुत सारी अन्य समस्या उतपन्न कर सकते है।

 

भारत जैसे देश में जहां स्वस्थ्य के प्रति इतनी कम जागरूकता है, लोग घरेलू उपचार भी करना शुरू कर देते है, लेकिन यह लाभदायक कम और हानिकारक ज्यादा साबित होता है। हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज वाले लोगों को किसी भी ऐसे उपचार से बचना चाहिए।

मार्क यूरो 5: 

 इन सारी बातों का ध्यान रखते हुए भारत सरकार, मिनिस्ट्री ऑफ़ साइंस एवं टेक्नोलॉजी के अंतर्गत CSIR-NBRI के वैज्ञानिकों ने 5 वर्षों के गहन अध्ययन से 5 प्राकृतिक जड़ी बूटियां - गोक्षरु, भुइँअमला, पाषाणभेद, दारुहरिद्रा और अमृता के अनोखे मेल से मार्क यूरो 5 तैयार किया है।

मार्क यूरो 5 . की सामग्री:

1. दारुहरिद्रा

एंटीऑक्सीडेंट,

सूजनरोधी

हेपेटोप्रोटेक्टिव

2. पाशनभेद - (बर्गेनिया लिगुलाटा)

प्रकंद मूत्र पथरी का इलाज करते हैं।

मूत्र उत्पादन बढ़ाता है

पथरी को आसानी से हटाने में मदद करता है

3. गोखरु

मूत्र विकारों का प्रबंधन करता है

पुरुषों में यौन रोग में सुधार करता है

4. अमृता

प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए आयुर्वेद में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।

एफ्लाटॉक्सिन-प्रेरित नेफ्रोटॉक्सिसिटी से गुर्दे की रक्षा करता है।                    

5. भुइयामाला

जिगर विकारों का इलाज करता है।

पित्ताशय की पथरी को साफ करता है।

   भारत की नंबर 1 किडनी स्टोन रिमूवल मेडिसिन, 100% आयुर्वेदिक और कॉस्ट इफेक्टिव मार्क यूरो 5 के कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है। 

मार्क यूरो 5 लगभग हर प्रकार के स्टोन को गलाकर यूरिन के रास्ते बहार निकलता है। 



 

अधिकतर दवाएं और सर्जरीज़ स्टोन को तोड़कर यूरिन के रास्ते बहार निकलती है जिससे इन्फेक्शन, रशेस, ब्लीडिंग होते है। यूरेटर एक तरीके से पाइप जैसा होता है जो किडनी से यूरिन को ब्लैडर तक पहुँचता है। स्टोन के टुकड़े यूरेटर में फसकर टिश्यू को डैमेज  करते है जिसमे असहनीय दर्द होता है।

मार्क यूरो 5 एकमात्र ऐसी आयुर्वेदिक दवा है जो किडनी स्टोन को तोड़कर नहीं बल्कि गलाकर निकालती है, जिससे दर्द और इन्फेक्शन के चांस ही नहीं होते।

 

मार्क यूरो 5 का कोर्स:

न्यूनतम 4 महीने के कोर्स से लाखों लोगों ने गुर्दे की पथरी से छुटकारा पाया है, एक टेबलेट सुबह नाश्ते के बाद और एक टेबलेट रात के खाने के बाद लेने की सलाह उन लोगों को भी दी जाती है जिन्होंने हाल ही में सर्जरी से गुर्दे की पथरी रिमूव करवाई है, क्यूंकि सर्जरी के बाद भी स्टोन बनने की प्रक्रिया समाप्त नहीं होती है। एक छोटा सा कड फिर से स्टोन बना सकता है









Post a Comment

1 Comments

  1. well blog is good, I would like to introduce Ziverdo Kit , It is also a best kit for for Bacterial Infections treatment. medlyfechemist.com product

    ReplyDelete

Please do not comment any abusing content otherwise your IP will be blocked by our server.